Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा करने के नाम पर खुलेआम मांगी जा रही है रिश्वत

रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा करने के नाम पर खुलेआम मांगी जा रही है रिश्वत

portal head web news 1पीड़ित ने एसीओ कार्यालय लखनऊ को भेजी शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केन्द्र और प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कदम उठाने की बात कर रही हों लेकिन बावजूद इसके तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। पीड़ित ने एसीओ कार्यालय लखनऊ में रजिस्ट्री भेजकर शिकायत की है।
नगर के ख्यालीराम का अहाता निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास उपाध्याय ने एडीजी एनटी करप्शन आर्गनाइजेशन से की शिकायत में लिखा है कि तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करने के नाम पर एक प्रतिशत मांगा जाता है। यही नहीं एक प्रतिशत न देने पर बैनामा के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं। विरोध करने पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया जाता है। चार अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2016 में मुख्त्यारनामा परिवर्तन मोटी रकम लेकर पंजीकृत किए गए हैं। ऐसा होने से सरकार को लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। ऐसा किसी एक के साथ नहीं बल्कि रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने आने वालों के साथ किया जाता है। हर किसी से एक प्रतिशत की मांग की जाती है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। पीडित ने उपनिबंधक के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।